गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
प्रयागराज में दिन दहाड़े बम व गोलियां मारकर उमेश पाल की हत्या करने वाले एक वांछित हत्यारोपी को प्रयागराज पुलिस ने ढेर कर दिया है ।
उमेश पाल हत्याकांड के पांच वांछित हत्यारोपी अभियुक्त फरार चल रहे थे।पांचो वांछितो के उपर डीजीपी ने पुरस्कार घोषित कर कर रखा है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने तक में सहयोग कराने वाले को दिया जाएगा। जिसमें एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने ढेर कर दिया है।