अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
80 शीशी इश्क के साथ एक महिला गिरफ्तार
परसमालिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेईया टोला बकुलादह से एक अभियुक्ता के पास से अवैध नेपाली शराब 80 इश्क शीशी बरामद की गयी। जिसे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 36/23 धारा 60/63 EX एसीटी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना परसमालिक को सूचना मिली कि एक महिला समय करीब 12.45 बजे उर्मिला पत्नी पिंटू सिंह निवासी ग्राम महदेईया टोला बकुलादह थाना परसमालिक जनपद मजराजगंज कुछ संदिग्ध सामान लेकर जा रही हैं। जिसपर थाना महिला पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला की तलाशी ली जिसमे 80 शीशी इश्क नेपाली शराब बरामद किया।