अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट-पुरंदरपुर महराजगंज
एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का हुआ कोरम पूरा
शनिवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक के परिसर में एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। ब्लाक लक्ष्मीपुर के परिसर में शनिवार को कृषको को जागरूक व खेती कैसे व किस प्रकार से किया जाय मिट्टी में कितनी मात्रा में कितनी खाद व जिंक का उपयोग किया जाय व किस मिट्टी पर कौन सी फसल
लगाई जाय जिससे किसानों को अच्छी पैदावार के साथ अधिक लाभ मिलने के साथ साथ जानवरो और कीटाणुओं से होने वाले लाभ व हानि के बारे में किसानों को विस्तार रूप से बताया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हेल्प डेस्क लगाया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के नाते हेल्प डेस्क बेमतलब साबित हुआ। नाम न छापने की शर्त पर किसानों का कहना था कि हेल्प डेस्क केवल नाम का लगाया गया था।