हैसियत प्रमाणपत्र रिर्पोट के लिए कानूनगो ने मांगा रिश्वत-एडोकेट बोले … निलंबित नही हुआ तो होगा आंदोलन -नौतनवा तहसील का देखें हाल-सुरज कुमार की रिर्पोट

रिश्वत लेने का आरोप लगने पर कानूनगो से स्पष्टीकरण तलब: कानूनगो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता ने दी अनशन की चेतावनी

सुरज कुमार रिर्पोटर नौतनवा

नौतनवा हैसियत प्रमाण पत्र का रिपोर्ट लगाने हेतु दस हजार रुपयों की मांग करने वाले कानूनगो के खिलाफ प्रशासन की ओर से विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कानूनगो कौशल कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण तलब कर जवाब मांगा है। उधर, कार्य में अरुचि को देखते हुए उनके स्थानांतरण के लिए भी विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि मामले पर नजर डाले तो बीते मंगलवार को अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने उनके मुवक्किल से हैसियत प्रमाण पत्र का रिपोर्ट लगाने के नाम पर कानूनगो द्वारा दस हजार रुपयों की मांग करने तथा एक हजार रुपए लेने के बाद भी रिपोर्ट न लगाने का आरोप लगा जमकर बवाल काटा था। बुधवार को भी उन्होंने एसडीएम से मिलकर कानूनगो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। वहीं समाचार पत्रों में रिश्वत का मामला सुर्खियां बना तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल उठे। एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि रिश्वत मांगने के आरोप के आधार पर कानूनगो कौशल कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण तलब कर जवाब मांगा गया है। इनके स्थानांतरण के लिए विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कानूनगो के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared