सोनबरसा विवाद पर कोल्हुई पुलिस ने 26 लोगो पर दर्ज किया केस-14गिरफ्तार-पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव तहरीर पर दर्ज हुआ केस-विनोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

विनोद कुमार श्रीवास्तव -कोल्हुई महराजगंज संवाददाता

सोनबरसा विवाद पर पुलिस ने कसा शिकंजा 26 पर केस दर्ज, 14 गिरफ्तार
कोल्हुई
थाना क्षेत्र कोल्हुई के ग्राम पंचायत एकसड़वा टोला सोनबरसा में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें लाठी , डंडा, ईंट पत्थर जमकर चला था। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष पप्पू यादव व दुसरा पक्ष आशिफ खान से सोमवार को मिट्टी निकलने को लेकर बहस बाजी हुई थी। मंगलवार को गांव के हरिलाल के लड़के की शादी थी। बारात निकल रही थी। रास घुमाया जा रहा था। उसी समय विवाद शुरू हो गया जो जल्दी ही मारपीट में बदल गया। जमकर ईंट,पत्थर व लाठी, डंडा चलना शुरू हो गया। चारो तरफ भगदड़ मच गया। इसमें पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई लोग घायल हो गए। तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव सहित कई थानों की भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई ।
इस मामले में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि के भाई अर्जुन यादव की तहरीर पर दूसरे पक्ष के जावेद पुत्र वाजिद, तौसीफ पुत्र हैदर अली, आमिर पुत्र हैदर अली, आसिफ पुत्र हैदर अली, अजमेर अली पुत्र सत्तार, कमरुलहुदा पुत्र इंसान अली, शमशुल होदा पुत्र इंसान, नूरूलहोदा पुत्र इंसान,आवेश व जुबेर पुत्रगण अजमेर अली, फैसल पुत्र वाजिद, सहबाज वह नदीम पुत्रगण शमसुलहोदा, जावेद पुत्र नूरूलहोदा, वाजिद पुत्र सफी उल्लाह, मसहूर पुत्र जहरुद्दीन, सलाहुद्दीन पुत्र जहरुद्दीन, सकील व वकील पुत्रगण अनवारुल्लाह, नूरुद्दीन पुत्र इलमुलहोदा,अयूब पुत्र गुफरान, महफूज पुत्र मशहूर, तथा इम्तियाज वह इफ्तिखार पुत्र वलीउल्लाह समेत 26 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, व 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। पुलिस ने अब तक शमशुल होदा, गुफरान, इनामुल, अजमेर अली, नदीम, आयु, इम्तियाज, गंगाराम, विरेन्द्र, मिट्ठू, जितेन्द्र, राकेश, संतलाल, राजाराम समेत दोनों पक्षों के 14 लोगों को हिरासत में लेकर चालान किया है।
उक्त विवाद चुनावी व पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा है। विवाद के कारण गांव के लोग विवाद के बाद से ही घर छोड़कर फरार चल रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस तैनात है। जो गांव में हर आने जाने वालों से पूछताछ कर रही है। इस समय गांव में शान्ति है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared