कड़ाके ठंडक मे निकला 15 फीट लंबा अजगर; ग्रामीण देख हुए भयभीत – सूचना पर बन बिभाग कड़े मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

 कड़ाके ठंडक मे निकला 15 फीट लंबा अजगर; ग्रामीण देख हुए भयभीत – सूचना पर बन बिभाग कड़े मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 

तिरमुहनी में निकला करीब 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की 3 सदस्यीय टीम ने घंटों मसक्कत के रेस्क्यू के बाद पकड़कर पकड़ी जंगल मे छोड़ा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

पकड़ी रेंज के तिरमुहनी के आसपास करीब 15 फीट का अजगर निकल आया। पकड़ी वन विभाग की 3 सदस्यीय टीम ने घंटों कड़ी मसक्कत के रेस्क्यू के बाद उसे पकड़ा। इसके बाद उसे पकड़ी रेंज जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर काफी ताकतवर था। वह बार-बार टीम पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। मामला महराजगंज जनपद के पकड़ी रेंज क्षेत्र के तिरमुहनी इलाके का है। पकड़ी वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि अजगर को पकड़कर पपकड़ी के जंगल में छोड़ दिया गया है। अजगर की उम्र लगभग 3 साल व वजन 60 किलो बताया मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग अजगर को पकड़कर उसे बोरे में भरते नजर आ रहे हैं। आसपास काफी लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared