महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के गांव‌ सोनबरसा में दो पक्षो की मारपीट की जानकारी मिलते ही सीओ समेत एएसपी महराजगंज पंहुचे: मारपीट की घटना पर बोले-एएसपी महराजगंज

https://fb.watch/i_BQZrrFRI/?mibextid=2Rb1fB

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

बीते विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

घटनास्थल पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ फरेंदा मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र का

कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव मे उस समय अफरा तफरी मच गई। जब बारात जा रही थी। उसी समय दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घायल व्यक्ति की ईलाज कराया जा रहा हैं। पीड़ित परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिन में दोनों लोगों में खेत का मेड़ी को बढ़ाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसको लेकर मंगलवार को देर रात्रि मे दोनों पक्ष में पुनः कहा सुनी हुई। और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। थानाध्यक्ष कोल्हुई को निर्देशित किया गया है कि मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाये।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared