खड़े इंडियन गैस सिलेंडर लदी ट्रक में घुसी कार एक की मौत

 

खड़े इंडियन गैस सिलेंडर लदी ट्रक में घुसी कार एक की मौत 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात खड़े इंडियन गैस सिलेंडर लदी ट्रक में एक कार पीछे से जा घुसी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। आपको बताते चलें कि फरेंदा स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक अरुण चतुर्वेदी के भतीजा राहुल चतुर्वेदी पुत्र डॉ. पी.के चतुर्वेदी 28 वर्षीय निवासी फरेंदा का बीती रात अपने निजी कार से समरधीरा जा रहे थे। अभी वह गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के विधायक चौराहा पर पहुंचे थे। तभी उनकी कार सामने खड़े इंडियन गैस की ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई। जिससे उनकी मौत हो गई। और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल फरेंदा कोतवाल सतेन्द्र कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। इस बाबत में फरेंदा कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिली है ट्रक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared