*पुलिस महानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्र के जनपद बस्ती के हर्रैया सर्किल के क्षेत्राधिकारी व थानों हर्रैया, छावनी, गौर, परसरामपुर व पैकोलिया के थाना प्रभारियों व कर्मचारीगण के साथ अर्दली रूम की गई। आई जी द्वारा अर्दली रूम ,अपराध रजिस्टर, लंबित विवेचना, प्रारंभिक जांच , जांच , जेड रजिस्टर आदि का गहनता से समीक्षा की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को विवेचना निस्तारण के प्रतिशत को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी कार्यालय से ही एक कर्मचारी द्वारा न्यायालय में दाखिल किया जाएगा तथा इसका इंद्राज प्रत्येक दशा में जीडी में अंकित किया जाएगा तथा दाखिला होने या ना होने की स्थिति में तस्करा जीडी में अवश्य अंकित किया जाएगा एवं दाखिले के संबंध में होने वाली कठिनाइयों को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग में रखी जाएगी। जीडी पर सीसीटीएनएस के माध्यम से आपत्ति नहीं किया जाता है उनके द्वारा जिस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान आइजीआरएस की स्थिति काफी खराब मिली गुणात्मक सुधार हेतु निर्देशित किया गया व प्रारंभिक जांच व सामान्य जांच को अति शीघ्र निस्तारण करने हेतु क्षेत्राधिकारी हर्रैया को निर्देशित किया गया l पब्लिक अप्रूवल सिस्टम(PAS) में रेटिंग खराब होने पर सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को रेटिंग ठीक करने का महोदय ने निर्देश दिया साथ ही साथ विगत 3 माह में स्थिति में सुधार ना होने पर बड़ी कार्रवाई करने का दिया हिदायत तथा पासपोर्ट जांच में भी स्थिति संतोषजनक ना होने पर आईजी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस व मीडिया के लोग सीधे तौर पर पुलिस से जुड़े l
पुलिस महानिरीक्षक ने समीक्षा बैठक में दिया आवश्यक दिशा निर्देश: देखे समीक्षा बैठक का हाल-बस्ती ब्यूरो सिद्धार्थ शुक्ला
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin