एनजीओ का पैसा ना मिलने पर कुशीनगर की छात्रा को कुछ महिलाओं ने किया अगवा ;महाराजगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा समेत गाड़ी को किया बरामद

 

एनजीओ का पैसा ना मिलने पर कुशीनगर की छात्रा को कुछ महिलाओं ने किया अगवा ;महाराजगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा समेत गाड़ी को किया बरामद

*https://fb.watch/i5RRYQAKbD/?mibextid=VhDh1V परीक्षा में शामिल होने आई कुशीनगर की छात्रा का महराजगंज पीजी कॉलेज से देखे महिलाओं के द्वारा अपहरण का मामला – एसपी महराजगंज का इस संबध में बाइट*

*अर्जुन जायसवाल -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महाराजगंज जनपद के पीजी कॉलेज गेट के सामने से एलएलबी की छात्रा का कुछ महिलाओं द्वारा बलपूर्वक अगवा कर लिया गया था। जिसको महराजगंज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया हैं। मामला कसया कुशीनगर की रहने वाली आफ़रीन बानो पुत्री नाशिर हुसैन कोतवाली क्षेत्र में परीक्षा के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा जबर्दस्ती एक गाड़ी से अगवा कर लिया गया। सूचना मिलते ही महराजगंज की द्वारा संयुक्त टीम व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आफरीन वालों को गाड़ी समेत ढूंढ निकाला गया। महराजगंज पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियों के माध्यम से पता चला कि आफ़रीन बानो एक एनजीओ चलाया जा रहा था। जिनको लेकर इन महिलाओं को पैसे नही मिले जिसको लेकर कुछ महिलाओं ने आफ़रीन बानो को पीजी कॉलेज के गेट के सामने परीक्षा के दौरान अगवा कर लिया गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared