प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के स्थान पर विधायक प्रतिनिधि ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के स्थान पर विधायक प्रतिनिधि ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

                              
पूर्वांचल  बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

मंत्री का स्वागत के लिए इंतजार करते स्वास्थ्य कर्मी

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री का प्रोटोकाल मिलने के बाद  सुबह से अस्पताल परिसर में तैयारी कर इंतजार कर रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का काफिला जब नैपाल के बार्डर के तरफ निकल गया तो विधायक प्रतिनिधि ने मेला का उद्घाटन कर दिया ।
क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरंदरपुर में रविवार को दिन में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह को मुख्यमंत्री आरोग्य जनस्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करना था । जिसके लिए प्रोटोकाल पास हो गया था।सुबह में ही पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज एके श्रीवास्तव व जेडी स्वास्थ्य एके गर्ग गोरखपुर ने मेला के उद्घाटन के लिए तैयारी कर दिया था। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रहीं हैं । स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत के लिए चिकित्सा अधिकारी से लेकर तमाम विभागों के लोग माला गुलदस्ता को सजाकर आने इंतजार कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री का काफिला जब नैपाल के बार्डर के तरफ निकल गया तो हार मानकर नवतनवा विधायक के प्रतिनिधि नुरूलहोदा से चिकित्सकों ने मेला का उद्घाटन किया ।
 मेंला में जेडी स्वास्थ्य गोरखपुर के द्वारा बंच्चो का जांच किया गया । स्वास्थ्य मेला में लगभग 400 सौ लोगों का जांच कर दवा दिया गया। स्वास्थ्य मेला में सीएचसी लक्ष्मीपुर चिकित्सा प्रभारी दिवाकर राय,डांक्टर जीसान हाशमी,बिनय पांडेय, शाहिद, कमलेश,ज्योति समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared