अपमिश्रित शराब का कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेेजा जेल
पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज
जनपद के पुरंदरपुर थाना के गांव सुबेदार पुर में अपमिश्रित शराब के कारोबारी को शराब समेत पुरन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
महराजगंज
जनपद के पुरंदरपुर थाना के गांव सुबेदार पुर में अपमिश्रित शराब के कारोबारी को शराब समेत पुरन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुबेदारपुर निवासी रामअचल पुत्र अलगू सहानी को पुरन्दरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर बिरेंद्र कुमार राय की टीम ने सुबेदारपुर में 20लीटर अपमिश्रित शराब ,250ग्राम नौशादर,500ग्राम युरिया व उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया।एस आई राय ने अपमिश्रित शराब के कारोबारी पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।