सनातन धर्म का होली भारी पड़ा कोरोना वाइरस पर ,प्रदेश के लोग अबीर गुलाल लगाकर गले मिल दिया बधाई –पूर्वांचल बुलेटिन
प्रदेश में सनातन धर्म , संस्कृति मानने वाले प्रदेश वासियों के रंग बिरंगी होली भारी पड़ा कोरोना वाइरस पर । प्रदेश के लोगों ने अबीर,गुलाल लगाकर एक दुसरे के गले मिले । सोशल मीडिया पर भी जमकर दिया बधाई
प्रदेश में कोरोना वाइरस को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा था ।वहीं भारतीय सनातन धर्म , संस्कृति का परंपरागत होली का त्यौहार मनाने वाले प्रदेश के लोगों ने अपने आस्था के सामने कोरोना वाइरस पर भारी पड़ गए। मंगलवार को सुबह में गांव के लोगों ने होलिका भष्म का तिलक ललाट पर लगाने के बाद रंग,गुलाल लेकर कबिरा गाते हुए गुलाल उड़ाते हुए एक दुसरे के गले लगते हुए आगे बढ़ते चले गए। गांव में बच्चो ने अपने पिचकारियों में रंग भर कर एक दूसरे पर डाल कर होली का आनंद लिए ।