होली का रंग डालने को लेकर मारपीट–पूर्वांचल बुलेटिन

होली का रंग डालने को लेकर मारपीट–पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज 

तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज

पुरंदरपुर। थाना क्षेत्र में होली का रंग डालने को लेकर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने तहरीर लेकर मारपीट का केस दर्ज कर घायलों मेडीकल करा रही है ।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिकगढ में होली का डालने को मंगलवार को देर रात्रि में दो पट्टीदारों के बिच में जमकर मारपीट हुई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कर दोनों पक्षों के लोगो का इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी भेजा दिया था। बुधवार को दिन में हरीलाल प्रथम पक्ष ने तहरीर देकर दूसरे पक्ष के रामसरे,पप्पु,गुंजन व लक्ष्मीना पर मारपीट का केस दर्ज कराया है ।वहीं दूसरे पक्ष के रामसरे ने तहरीर देकर हीरालाल,राहुल व शीला पर मारपीट का केस दर्ज कराया है।जब की बनग्राम चंदनपुर की रहने वाली शांति पत्नी कुमारे ने प्रहलाद,कुल्लन,संदीप व कुशहर पर मारपीट करने का तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared