पोल्ट्री फार्म के मालिक बिमारी से मृतक मुर्गे-मुर्गियों का खेप लिंक मांर्ग पर गिराया,मृतक मुर्गे-मुर्गियों का दुर्गंध दे रहा बिमारियों का दावत –पूर्वांचल बुलेटिन

पोल्ट्री फार्म के मालिक बिमारी से मृतक मुर्गे-मुर्गियों का खेप लिंक मांर्ग पर गिराया,मृतक मुर्गे-मुर्गियों का दुर्गंध दे रहा बिमारियों का दावत –पूर्वांचल बुलेटिन

                                  

पूर्वांचल   बुलेटिन

महराजगंज    

प्रदेश सरकार कोरोना वाइरस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अर्लट रहने का फरमान जारी तो कर दिया है ।महकमा भी कोरोना वाइरस को लेकर सावधान है।प्रदेश के नैपाल बार्डर पर बिशेष जांच पड़ताल किया जा रहा है ।जब की सूबे के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बिते रबिवार को महराजगंज जिले के बार्डर नैपाल से सटे सोनौली में पंहुच कर बिदेश से आ रहे मेहमानों की जांच कर ही प्रदेश में आने का निर्देश जारी किया है जिससे प्रदेश के लोग कोरोना वाइरस से सुरक्षित रहे ।वहीं बार्डर के जिला महराजगंज के पीडब्ल्यूडी के लिंक मांर्ग पर पोल्ट्री फार्म हाउस के अज्ञात मालिक ने बिमारी से मरे मुर्गे-मुर्गियों का खेप सटे देव स्थान के समीप गिराकर बिमारियों का दावत राहगीरों समेत बगल के ग्रामिणो को दे रहा है

                    ‌         ‌‌‌     

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज जनपद के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित रानीपुर चौराहा से जिला मुख्यालय महराजगंज जाने वाला पीडब्ल्यूडी के लिंक मांर्ग पर सोहरवलिया कला व पंडितपुर के बिच में देव स्थान है । सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय व नवतनवा तहसील से महराजगंज जिले पर पंहुचने के लिए शार्ट कट रूट पकड़ यात्रा करते हैं ।होली पर्व पर मंगलवार की रात्रि में पोल्ट्री फॉर्म हाउस के मालिक ने देव स्थान के करीब ही बिमारी से मरे मुर्गे-मुर्गियों का खेप गिरा कर चलता बना है । बुधवार को सुबह से मृतक सड़े गले मुर्गे-मुर्गियों को नोच कर सड़क पर ला रहे हैं कुत्ते व कौवा।जिसके दुर्गंध से राहगीरों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया है । अज्ञात पोल्ट्री फार्म हाउस के मालिक द्वारा बिमारियों से मृतक मुर्गे-मुर्गियों को लिंक मांर्ग पर गिराकर गंभीर बिमारी पैदा करने के लिए दावत दिया गया है ।जिसे लेकर क्षेत्र के गांवों में चर्चा बना है कि एक तरफ  प्रदेश सरकार द्वारा जनता के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री आरोग्य जनस्वास्थ्य मेला लगाकर सुबिधा मुहैया कराया जा रहा है ।वहीं दूसरी तरफ पोल्ट्री फार्म हाउस के अज्ञात मालिक बिमारियों से मृतक मुर्गे-मुर्गियों को लिंक मांर्ग पर गिराकर गंभीर बिमारियों को पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared