गरीब महिला को इलाज की जरूरत; आर्थिक तंगी ने इंलाज के लिए किया मजबूर – इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की मांग – देखें गरीबी व आर्थिक तंगी का हाल

 

गरीब महिला को इलाज की जरूरत; आर्थिक तंगी ने इंलाज के लिए किया मजबूर – इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की मांग – देखें गरीबी व आर्थिक तंगी का हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी राबहाल यादव की विवाहिता पत्नी मीना को लगभग 15 दिन पूर्व फालिज मार दिया है ।जिसका इलाज गरीबी के कारण सही ढंग से नही हो पा रहा है ।चूकि रामबहाल यादव पंज्जाब में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था ।कोरोनाकाल में किसी तरह घर पंहुचा । लेकिन कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गया की वह प्रदेश मेंहनत मजदूरी करने नही जा पाया।गांव में ही रहकर रोज़गार करने के लिए प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाया।

इधर पत्नी को फालिज जैसे गंभीर बिमारी अपने चपेट में ले लिया।अपने साहस के अनुसार इलाज तो कराया। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण समय से न तो इलाज संभव हो पा रहा है न ही दवा मिल पा रहा है ।

इलाज कराने के सहयोग की आवश्यकता है।इस लिए सहयोग माग रहा है कि जिससे विवाहिता पत्नी का इलाज करा सके ।जिससे वह मासूम बच्चो को देखभाल कर सके ।

आर्थिक सहयोग की मांग किया है ।अगर थोड़ा थोड़ा सहयोग की राशि मिल जाएगा तो रामबहाल यादव अपने पत्नी का सही तरीके इंलाज करा लेगा।

जो भी। समाजसेवी सहयोग करना चाहते कृपया उसके खाते में आर्थिक सहयोग की राशि भेजे।

खाता नंबर 31892575971

IFC SBIN0008255 भारतीय स्टेट मोहनपुर महराजगंज

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91 98399 01399 रामबहाल यादव व 9839479488 पर संर्पक करे

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared