लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के बिकास मांग जागरण यात्रा में क्षेत्र के लोगों से पंहुचने की अपील –पूर्वांचल बुलेटिन
पूर्वांचल बुलेटिन
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी गांधी वादी नेता महराजगंज ने क्षेत्र के जनता समेत जिले के बिकास के चहेताओ से अपील किया है कि लक्ष्मीपुर एकमा बाजार समेत जिले के अंदर बिकास की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दिन में जागरण यात्रा होगा।गांधी वादी नेता ने क्षेत्र समेत जिलेभर के लोगो से अपील किया है बिकास कराने को लेकर हो रहे लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के जागरण यात्रा में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर जागरण यात्रा को सफल बनाएं