शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत पिपरासोहट में बिकास का सोशल आडिट संपन्न:- पूर्वांचल बुलेटिन संबाददाता कोल्हुई :-भानू प्रताप शुक्ला की रिर्पोट
ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में सोशल आडिट टीम बिकास कार्य का आडिट करते हुए
पूर्वांचल बुलेटिन
कोल्हुई संबाददाता : भानू प्रताप शुक्ला
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में बित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों का सोशल आडिट शनिवार को दिन में सोशल आडिट टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर किया गया है
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में शनिवार को दिन में शासन के निर्देश पर सोशल आडिट टीम के रेनू सिंह ने पंहुच कर गांव में हुए बिकास कार्य का स्थलिय निरीक्षण कर किया ।ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों समेत गांव के तमाम लोगों से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी लिया ।इस दौरान रोजसेवक बिजय कुमार,ग्राम प्रधान प्रकाश समेत गांव के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।