फ्रांसिसी दंपत्ति बच्चो समेत पाकिस्तान के बार्डर बाघा के रास्ते पंहुचा कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा गांव

फ्रांसिसी दंपत्ति बच्चो समेत पाकिस्तान के बार्डर बाघा के रास्ते पंहुचा कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा गांव

शनिवार को दंपती बच्चो समेत जंगल में किया था रात्रि निवास

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

देश में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे जनता कर्फ्यू के बिच एक फ्रांसीसी दंपती अपने बच्चों समेत पाकिस्तान के बाघा बार्डर के रास्ते नेपाल राष्ट्र के बार्डर के जिला महराजगंज के गांव कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा में पंहुच कर रबिवार को दिन में एक मंदिर पर रूक गया । दंपती को देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराया । जिसमें सबकुछ सही सलामत मिलने के बाद दंपती को लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गया है
फ्रांस शेषरस फ्रांस का रहने वाला पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल अपने बीबी ,दो बेटियों व एक बेटा के साथ पाकिस्तान के बाघा बार्डर के सीमा के रास्ते से 1मार्च को पंहुचा । फ्रांसिसी दंपत्ति अपने बच्चों समेत भ्रमण करते हुए प्रदेश के नेपाल राष्ट्र के बार्डर के जिला महराजगंज में 21मार्च को पंहुच कर शोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग के जंगल में भ्रमण करने के बाद रात्रि में बिश्राम किया । जंगल में भ्रमण करने की जानकारी बनविभाग के अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को नहीं था। देश में जब कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू में रबिवार को सुबह में 7 बजे से गांव के लोग घर के अंदर रहकर निजात पाने के लिए प्रयास कर रहे थे कि तीसरे पहर यह फ्रांसीसी दंपती अपने बच्चों समेत कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा के एक मंदिर पर पहुंच कर रूक गया । दंपती को देखते ही गांव में धीर धीरे हंड़कप मचना शुरू हो गया।गांव के किसी ब्यक्ति ने पुरन्दरपुर एसएचओ शाह मोहम्मद को दूरभाष पर सूचना दिया । सूचना मिलने के बाद  एसएचओ ने लक्ष्मीपुर चौंकी इंर्चाज गंगाराम यादव व हमराहियों को लेकर फ्रांसीसी दंपत्ति के पास पंहुच कर जांच  पड़ताल कराने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण दंपती का सही मिलने के साथ ही पास में मौजूद पेपर भी सही सलामत मिला है। फ्रांसिसी दंपत्ति को पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से  पुलिस चौकी में रखा है।

इस संबध में चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया की फ्रांसिसी दंपत्ति के पेपर सही है ।जिसका जांच कराया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस चौकी में सुरक्षित दंपती को रखा गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared