धांधली: जिस एक जोड़े कूड़ेदान की कीमत बाजार में 2700 रुपए, उसके जैसा ही 6 हजार में खरीदा ,साहब एक नजर इधर भी

 

धांधली: जिस एक जोड़े कूड़ेदान की कीमत बाजार में 2700 रुपए, उसके जैसा ही 6 हजार में खरीदा ,साहब एक नजर इधर भी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर में स्वच्छता अभियान के तहत 3 ग्राम पंचायतों में कूड़ेदान क्रय व्यापक गड़बड़ी सामने आई है। मामला विभागीय निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लॉक के भगवानपुर, हरैया रघुवीर व मानिक तलाब ग्राम पंचायतों द्वारा 15वीं वित्त आयोग की राशि से खरीदे गए कूड़ेदान से जुड़ा है। जहां एक यूनिट यानी एक जोड़ा कूड़ेदान की खरीद में बाजार में उपलब्ध उसी कूड़ेदान से दो गुना से अधिक राशि का भुगतान दिखाया गया है। ऐसे में कूड़ेदान खरीद में जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर पूरे मामले की जांच कराई जाए तो व्यापक अनियमितता का खुलासा होगा। दरअसल ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत सूखे एवं गीले कचड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाना था। इसके लिए दो रंग के लगभग 100 लीटर क्षमता वाले कूड़ेदान की खरीद की गई है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों ने बाजार के प्रसिद्ध ब्रांड के मॉडल के कूड़ेदान की खरीद की है। बाजार में उपलब्ध मॉडल और खरीदे गए मॉडल एक जैसे हैं। जिसका खुले बाजार में प्रति यूनिट दो पीस की कीमत करीब 2700 रुपए है। उसी कूड़ेदान को ग्राम पंचायतों ने 5800 रुपये प्रति यूनिट की दर से आपूर्तिकर्ता एमएस सिद्धि विनायक ट्रेडर्स से खरीद कर लगाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि 2700 रुपए का कूड़ेदान आखिर किस आधार पर 5800 रुपये में खरीद की गई।

*सभी जगह एक ही आपूर्तिकर्ता से हुई खरीद*

लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायतों में कूड़ेदान की खरीद की गई है। इसमें मानिक तलाब पंचायत में करीब 46,400 रुपये, हरैया रघुवीर पंचायत में करीब 17,400 रुपये, भगवानपुर पंचायत में करीब 52,200 रुपये, की राशि सहित अन्य पंचायतों में खरीद की गई। इसमें विकास खंड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के तीनों पंचायतों में एक ही आपूर्तिकर्ता एमएस सिद्धि विनायक ट्रेडर्स से कूड़ेदान खरीद कर लगाया गया है। लेकिन पंचायत के मुखिया व सम्बंधित अधिकारी की मिलीभगत से एक ही आपूर्तिकर्ता से बाजार मूल्य से दो गुना अधिक मूल्य पर कूड़ेदान खरीद कर पंचायतों में लगाया गया। सूत्रों की माने तो ऐसा कमीशन के चक्कर में किया गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर आपूर्ति से जुड़े एक शख्स ने बताया कि खरीदे गए डस्टबीन का खुला बाजार मूल्य 1350 रुपए पीस है। इस लिहाज से दो पीस का 2700 रुपए कीमत है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared