पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज-लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया बिशुन में आए दो नागरिक नहीं जा रहे स्कूल पर

पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज-लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया बिशुन में आए दो नागरिक नहीं जा रहे स्कूल पर 

जिला मजिस्ट्रेट का नहीं मान रहे निर्देश 

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय
 जिसके संबंध में प्रधान जयराम चौधरी ने दिया सचिव समेत कई जिम्मेदार को सूचना  लेकिन दो दिन में नहीं पंहुचा कोई जिम्मेदार ।प्रधान जयराम चौधरी ने बताया जिलाधिकारी के आदेश पर गांव के स्कूल पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए कराया गया ब्यवस्था है लेकिन नेपाल से आए यह दो गांव के नागरिक नहीं मान रहे  हैं डीएम का आदेश। प्रधान ने यह भी बताया कि नेपाल से आए दोनों नागरिक गांव में भी घुम रहे हैं। जिसे लेकर गांव के लोगों में असंतोष है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared