जनता की सेवा में ग्राम प्रधानों ने बढ़ाया गरीब जनता में बंटवा रहे हैं राशन

जनता की सेवा में ग्राम प्रधानों ने बढ़ाया गरीब जनता में बंटवा रहे हैं राशन 

 पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर संबाददाता

  जहाँ एक तरफ कोरोना की मार को देश झेल रहा है । जहाँ सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए  पूरे देश को लाक डाउन करके जन मानस को घर के अन्दर कैद करने का काम किया है । ऐसे मेंगरीब तपके के लोग खाने बगैर परेशान हैं ।
    बतातें चलें की गरीबों को खाने के लिए सरकार ने मनरेगा कर्मीयों को फ्री में राशन देने की ब्यवस्था की है । परन्तु अभी गांव में पचास फिसदी जनता ऐसी है । जिनका नाम मनरेगा सूची में दर्ज नहीं है ।परन्तु वास्तव में गरीब हैं ।ऐसे लोगो के मन में कुन्ठित भावना न उत
पन्न हो ।इस लिए कुछ ग्राम प्रधान अपने तरफ से जिनका नाम मनरेगा में नहीं है ।उनको अपने निजि पैसे से राशन दिलवाने का काम कर रहे हैं ।सूत्रों से पता चला है कि पिपरासोहट, बेलासपुर,बसन्तपुर आदि कयी ऐसे गावों में जनता को ऐसी सुबिधा की ब्यवस्था मिल रही है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared