आबकारी टीम के छापेमारी में नेपाली शराब बरामद ,कारोबारी फुर्र
महाराजगंज जनपद का पार्सा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेहरा में मुखबिर की सूचना पर पहूंची महराजगंज से आबकारी विभाग की टीम द्वारा कई घरों में छापेमारी की गई लेकिन समय का फायदा उठाते हुए शराब तस्करों ने अपने घर से ले जाकर खेतों में छुपा दिया जिससे किसी के मकान के अंदर को नहीं मिल पाया लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद दो अन्य जगहों से 82 बोतल नेपाली शराब मिला। महाराजगंज से आए आबकारी इंस्पेक्टर संदीप नाथ त्रिपाठी, वही आनंद नगर के आबकारी इंस्पेक्टर रवि विद्यार्थी, साथ में आरपी सिंह दिवांन भी मौजूद रहे ग्राम सभा में आबकारी विभाग की टीम को पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई जिससे घबराए लोगों ने अपने अपने घरों के अंदर से शराब को ले जाकर खेतों में छुपा दिया जो बड़ी मशक्कत के बाद मिल पाया सभी शराब की बोतलों को टीम अपने साथ ले गई और आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।