डीबीटी प्रणाली से श्रमिक मजदूर को दिए जा रहे एक एक हजार रुपए -डीएम

डीबीटी प्रणाली से श्रमिक मजदूर को दिए जा रहे एक एक हजार रुपए -डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरन्दरपुर 

महराजगंज, 23 अप्रैल/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि  डीबीटी के माध्यम से अब तक 25798 पंजीकृत श्रमिकों को एक- एक हजार  रु0 की सहायता उपलब्ध कराई गई l इस प्रकार कुल 25798000 धनराशि व्यय की गई, ताकि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान उनके भरण-पोषण की कोई समस्या ना उत्पन्न हो l

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared