डीबीटी प्रणाली से श्रमिक मजदूर को दिए जा रहे एक एक हजार रुपए -डीएम
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर
महराजगंज, 23 अप्रैल/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से अब तक 25798 पंजीकृत श्रमिकों को एक- एक हजार रु0 की सहायता उपलब्ध कराई गई l इस प्रकार कुल 25798000 धनराशि व्यय की गई, ताकि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान उनके भरण-पोषण की कोई समस्या ना उत्पन्न हो l