प्रयागराज से ग्यारह बस दो सौ पचास नागरिकों को लेकर पंहुचा महराजगंज-डीएम महराजगंज

प्रयागराज से ग्यारह बस दो सौ पचास नागरिकों को लेकर पंहुचा महराजगंज-डीएम महराजगंज

चिकित्सीय परीक्षण कराने बाद आश्रय स्थल पर भेजे गए

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज
प्रयागराज से बुधवार को दिन में शासन के निर्देश पर दो सौ पचास नागरिकों को बस लेंकर महराजगंज पंहुचा ।आए हुए सभी का स्वास्थय परीक्षण कराने के बाद सामाजिक दूरी बनाकर रहने का निर्देश देते हुए आश्रय स्थल पर पंहुचा दिया गया है
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर  पिकअप पॉइंट प्रयागराज से 11 बसों से 250 लोगों को आज जनपद में लाया गया है, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, तत्पश्चात उन्हें14 दिनों के लिए home  Quarantine किया गया है l

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared