हाट स्पाट सील गांव में कोरोना से जंग लड़े चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों पर फूलों का वर्षा किए -शिव सेवा समिति के पदाधिकारी समेत समाजसेवी
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर संवाददाता
महराजगंज जनपद में एक शिव सेवा समिति ने वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग लड़ कर जीत दिलाने वाले स्थानीय चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों पर फूलों का वर्षा कर हौसला को बढ़ाया है ।शिव सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा समय समय पर समाज हित को देखते हुए निरंतर कुछ न कुछ किया जाता है।जो समाज हित के लिए अच्छा पहल शिव सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है।
देश में कोरोना लांक डाउन के बिच में महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गांव में कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट मिलने से गांव हाट स्पाट सील हो गया। सीएचसी लक्ष्मीपुर के करीब गांव होने के कारण चिकित्सा प्रभारी डॉ दिवाकर राय समेत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के दृष्टिगत सील गांव के नागरिक को बचाव के लिए कोरोना से जंग लड़ा गया ।जंग को चिकित्सकों ने जीत कर कोरोना को हरा दिया ।
लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ दिवाकर राय, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ मनीष सिंह, डॉ उमर, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सोनिया साहनी, सुदामा यादव,रामकृष्ण जायसवाल ,फूल चंद्र मौर्य एवं समस्त स्टाफ के साथ ही साथ एकलौता सफाई कर्मी साहिद अली को लक्ष्मीपुर शिव सेवा समिति के पदाधिकारियों , समाजसेवियों और बाजार के सम्मानित नागरिकों एव महिलाओं के द्वारा कोरोना वायरस महामारी के विरूद्ध अभियान में हौसलाअफजाई हेतु पुष्पों की बारिश कर सम्मान आयोजित की गईं जिसमें सामाजिक दूरी का पूरा अनुपालन किया गया।
जिसमे सरदार गोल्डी सिंह, जगमीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, गणेश गुप्ता, महेश मद्धेशिया, पहलवान अग्रहरी,ललित अग्रहरी, दुर्गेश जायसवाल, राहुल मद्धेशिया, विनय जायसवाल, मनप्रीत सिंह, एवं सगुन सेवा संस्थान की प्रमुख तारा देवी सभी को निःशुल्क मास्क वितरण कीं आदि लोग मौजूद रहे।