पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज:-नवतनवा तहसील के ग्राम पंचायत टेढ़ी गांव के गरीब अंतोदय कार्डधारकों का नाम काट अमीरों के नाम जारी, उचित दर पर घटतौली का आरोप ,जांच करने कतरा रहे -विभागीय अधिकारी मौन

पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज:-नवतनवा तहसील के ग्राम पंचायत टेढ़ी गांव के गरीब अंतोदय कार्डधारकों का नाम काट अमीरों के नाम जारी, उचित दर पर घटतौली का आरोप ,जांच करने कतरा रहे -विभागीय अधिकारी मौन


पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर संवाददाता

नवतनवा तहसील के गांव टेढ़ी के कार्डधारकों का अंगूठा लगवा कर उचित दर का संबध दुकान दार दशरथपुर गांव तक दौड़ा रहा है।टेढ़ी गांव के गरीब 8अंतोदय कार्डधारकों का नाम हटाकर गांव के अमीरों के नाम जारी हुआ अंतोदय कार्ड । संबंधित कोटेदार अप्रैल मांह में राशन वितरण में किया था घटतौली।गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी नवतनवा को दिया था शिकायत पत्र लेकिन संबंधित कोटेदार जनप्रतिनिधि का है करीवी।राशन देने के टेढ़ी गांव के कार्डधारकों को दशरथपुर में बुलाकर कोटेदार कर दिया है एकत्र ।लांक डाउन में सोशल डिस्टेंस का हो रहा है । विभागीय अधिकारी मौन है ।शिकायत पत्र पर घटतौली व अंतोदय से नाम हटाकर दूसरे का नाम जारी किया गया है । लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा जांच कर नहीं की जा रही है कार्रवाई ।जिसे लेकर ग्रामिणो में आक्रोश व तनाव है ।

[youtube=https://www.youtube.com/watch?v=-yoKMI0xnYM&w=320&h=266]


देखें वीडियो ग्राम पंचायत कजरी के कार्डधारक हैं  दशरथपुर में भीड़ एकत्र इंतजार 6 ठवे दिन कर रहे हैं कोटेदार का राशन लेने के लिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared