2प्रवासियो के और कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आए , दोनो प्रवासी दिल्ली से आए हैं -डीएम महराजगंज

2प्रवासियो के और कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आए , दोनो प्रवासी दिल्ली से आए हैं -डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज

महराजगंज जनपद में रविवार को दो प्रवासियों का कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आया है ।दोनों प्रवासी दिल्ली में कार्यरत थे ।वह दिल्ली से वापस आए थे ।जब कि दो मुंबई से भी आए हैं ।इनका भी कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आया है

 महराजगंज, 17 मई/ जिलाधिकारी डॉ  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 15 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों में 2 नमूना जांच में पॉजिटिव पाये गये थे, जो मुंबई से ट्रेन द्वारा आने  वाले प्रवासी कामगार है। जो  महुआ महूई तथा कांध  सदर के निवासी हैं।, जिनकी स्क्रीनिंग फरेंदा स्थित जयपुरिया सेंटर में की गई थी। लक्षण पाए जाने पर जांच हेतु नमूने प्रेषित किए गए थे।  वहीं 16 मई की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसमे भी दो कोरोना पाजिटिव पाये गये है,ये दोनों प्रवासी कामगार दिल्ली से आये है,जिसमें से एक चेहरी महराजगंज का निवासी है और दूसरा मुजुरी मिठौरा  का निवासी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared