पूर्वांचल बुलेटिन:- जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, अब संख्या हुई 23-डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन:-

जिले में 8 कोरोना  पॉजिटिव केस पाए गए, अब संख्या हुई 23-डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज

महराजगंज, 21 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 8 नमूने पॉजिटिव पाए गए है । पॉजिटिव पाए गए  प्रवासी कामगारों में दो व्यक्ति बहादुरी बाजार बृजमनगंज के,  एक व्यक्ति सोन चिरैया बहादुरी का, एक नारायणपुर नौतनवा का, एक बिशुनपुर घुघुली का  एक पकदियार बिशुनपुर घुघुली का,  एक रामपुर सिसवा का  तथा एक व्यक्ति बहरपतिया सिसवा  का है। इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 23 हो गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared