एनडीआरएफ ने प्राकृतिक आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण-पूर्वाचल बुलेटिन

एनडीआरएफ ने प्राकृतिक आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण-पूर्वाचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

ब्लॉक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मझार के सोनराडीह पहुंची एनडीआरएफ टीम

नेपाल राष्ट्र के पर्वतीय क्षेत्र पर हो तेज बारिश के कारण मझार क्षेत्र से बहने वाली रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए। सजग प्रहरी के रूप में लक्ष्मीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के मझार क्षेत्र ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला सोनराडीह बांध पर सोमवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची। 

जहाँ ग्रामीणों को बाढ़ आने पर कैसे क्या किया जाय और कैसे बचा जाए उसके प्रति जागरूक किया। एसडीआरएफ के कमांडर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में कम जहरीले सांप होते हैं। फिर भी हमारे यहां सर्पदंश से अधिक लोगों की मौत होती है। इसका कारण लोगों में जानकारी की कमी है। कमांडर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बाढ़ से बचाव के बारे लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान बीमारी से बचने पानी को गर्म कर पीना चाहिए। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य व भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी ने तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता से मांग किया है। कि इस क्षेत्र में बरसात के समय स्वास्थ्य कैम्प लगवाया जाए। जिससे ग्रामीण तमाम प्रकार की बीमारियों से बचा रहे।इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, एनडीआरएफ टीम बनारस से टीम कमांडर धर्मेंद्र कुमार पांडेय, एसआई रवि कुमार, अतर सिंह,  हेड कांस्टेबल विकास भारत, संजीत साहनी, आपदा प्रबन्ध विशेषज्ञ पवन शुक्ला, हल्का लेखपाल अनारूल्लाह खाँ, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, रामअवध गुप्ता, विशाल भारती, प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर साहनी ख़ालिकगढ़, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared