मंगलवार को जनपद में चार कोरोना पाज़िटिव के मरीज और बढ़े -जाने मरीज का हाल -डीएम

मंगलवार को जनपद में चार कोरोना पाज़िटिव के मरीज और बढ़े -जाने मरीज का हाल -डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुंरदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज, 14 जुलाई/ जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के  दृष्टिगत जाँच हेतु  प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की  जांच  रिपोर्ट में  गत रात्रि में  4 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें 2 लोग बृजमनगंज के, एक बड़हरा खुर्द परतावल का तथा एक राजीव नगर महराजगंज  के निवासी है। जिन्हे इलाज हेतु  कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 292,  कोरोना  सक्रिय मामले 112 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 177 है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared