गाँव बड़हरा कन्हई के एक दबंग ने पोखरे पर लगे पौधे को उखाड़ कर फेका

गाँव बड़हरा कन्हई के एक दबंग ने पोखरे पर लगे पौधे को उखाड़ कर फेका

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

प्रदेश सरकार द्वारा चलाएं जा रहें वृक्षारोपण को नष्ट कर दिया दबंग ने

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई में प्रदेश सरकार द्वारा चलाएं जा रहें। पौधरोपण अभियान को गाँव के ही एक युवक द्वारा उखाड़ दिया जा रहा है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर की है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई के ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार द्वारा वृक्षारोपण गाँव के उत्तर साइड कुटी के पास पोखरे पर कराया जा रहा था। जिसका विरोध बड़हरा कन्हई गाँव के निवासी सुनील प्रसाद उर्फ बंगाली पुत्र रामसेवक द्वारा किया जा रहा था। ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। करीब 5-6 दिन पूर्व सुनील प्रसाद द्वारा लगाएं गए पौधें को उखाड़ कर फेंक कर उस पोखरे के बन्धों पर अपना निजी भिंडी अरहर का बीज डालकर मंसा कब्जा करने की है। जब इस कि सूचना कुटी के साधु ने गाँव के मुखिया प्रमोद कुमार को दी। यह बात जब दबंग सुनील प्रसाद को पता चला तो कुटी के साधु को अभद्र व्यवहार करने व मारने पीटने की धमकी देने लगा। इस पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।

इस सम्बंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद का कहना है। कि सुनील प्रसाद उर्फ बंगाली पर धारा 151 के तहत कार्यवाई की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared