रानीपुर फुरसतपुर मांर्ग हवा हवाई बन कर रह गई -दो विधायक बाहुबली व सत्ता पक्ष ने निर्माण के लिए किया था घोषणा, विधान सभा के सीमा के सड़क निर्माण का हाल

रानीपुर फुरसतपुर मांर्ग हवा हवाई बन कर रह गई -दो विधायक बाहुबली व सत्ता पक्ष ने निर्माण के लिए किया था घोषणा, विधान सभा के सीमा के सड़क निर्माण का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

प्रदेश के सीएम योगी का आदेश बेअसर गड्ढा मुक्त नही गड्ढा युक्त हुआ सड़क

महराजगंज जनपद के फरेंदा विधानसभा व नौतनवा विधानसभा के बीच स्थित रानीपुर-फुरसतपुर मार्ग गड्ढा युक्त है। सरकार के दावे की पोल तब खुलती है। जब चुनाव आने पर विकास की पहल शुरु होती है। खबर महराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर-समरधीर मार्ग की है। 

लोगों का कहना है। की यह मुख्य सड़क जो गाँव से शहर को जोड़ती है। दरअसल यह मुख्य सड़क मधुकरपुर महादेवा, बड़हरा कन्हई, सेमरहनी वनग्राम, रानीपुर, सुहरवलिया, सुधारपुर, समरधीर, मझारक्षेत्र के रघुनाथपुर, अमहवा, ख़ालिकगढ़, फुरस्तपुर, मंगरहिया, समेत दर्जनों गांवों के साथ जिले तक व सिसवा कुशीनगर को जोड़ता हैं।उसका हाल बदहाल है। रानीपुर-समरधीर का यह रास्ता सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच -24 पर निकलता है। ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है। की कई बार विधायक, सांसद, और जिला प्रशासन को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई। लेकिन अभी चुनाव के समय आते ही जनप्रतिनिधियों का आना जाना अब शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared