महराजगंज जनपद में शुक्रवार को सुबह में 28कोरोना संक्रमित मरीज मिले,जिसमें 1मरीज पुरंदरपुर है -जाने हाल -डीएम

महराजगंज जनपद में शुक्रवार को सुबह में 28कोरोना संक्रमित मरीज मिले,जिसमें 1मरीज पुरंदरपुर है -जाने हाल -डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज जनपद में कोरोना पाज़िटिव का 28 केस शुक्रवार को सुबह में जांच रिपोर्ट आने के बाद और मिल गया है । मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर अस्पताल पुरैना भेजा गया है । डीएम महराजगंज ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि बचाव के लिए एकांत में रहे ।बेवजह घर से बाहर न निकले ।मास्क व गमछा से मुंह को ढक कर ही निकले ।बचाव के लिए स्वयं को जरूरी है ।

महराजगंज,  24 जुलाई   / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 28 कोरोना मरीज   पाए गए हैं, जिसमें से एक सिसवा बाजार, एक तेंदुआ कुटी, 2 बिस्मिल नगर, 2 मिठौरा, 2 बालू खास, एक घुघुली, 2 टीवी क्लीनिक महाराजगंज, 3 राजीव नगर, एक पनियारा, 2 धनेवा धनेई,2 गांधीनगर,  एक सीएचसी रतनपुर, एक अंबेडकरनगर, एक लखमा तिरुवा, 2 शास्त्री नगर, 1 नौतनवा, एक मधवा ढाला, एक पुरंदरपुर तथा  एक हमीद नगर  के निवासी है।

इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 447,  कोरोना  सक्रिय मामले 152 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 289 है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared