*15 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये 4 विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित*

 

*15 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये 4 विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित* 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया:* जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अमित किशोर ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रोंं की नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस कार्य में जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

संशोधित समयसारिणी अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 16 नवंम्बर के स्थान पर 17 नवंम्बर को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो 16 नवंम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक थी। जो संशोधित कार्यक्रमानुसार 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक कर दी गयी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार विशेष अभियान तिथियां 28 नवम्बर, 5 दिसम्बर और 22 नवम्बर, 13 दिसम्बर भी निर्धारत की गयी है। उन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य क्रम के तहत ऐसे मतदाता जिनके अर्हता आयु 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष होगी वे अपना नाम नामावलियों में जुडवाने हेतु फार्म-6 भरकर उपलब्ध करायें तथा विशेष अभियान की तिथियो पर अपने मतदान बूथो पर पहुॅचकर बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुडवाने हेतु उन्हे फार्म-6 उपलब्ध कराकर करा सकते है। उन्होने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने हेतु सचेत करते हुए कहा है कि वे विशेष अभियान की तिथियों में अनिवार्य रुप से तैनाती स्थल पर उपस्थित रहेगें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared