समाज में गरीबों का सेवा करना ही सबसे बड़ा बड़ा पुण्य ; गांव के गरीबों में बाटे कंबल – समाज सेवी अजीत चौधरी

 समाज में गरीबों का सेवा करना ही सबसे बड़ा बड़ा पुण्य ; गांव के गरीबों में बाटे कंबल – समाज सेवी अजीत चौधरी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल 
पूर्वांचल बुलेटिन – पुरंदरपुर महराजगंज ब्यूरो 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा के निवासी समाजसेवी व प्रधान पद के भावी प्रत्याशी अजीत चौधरी ने गरीब जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। युवा समाजसेवी अजीत चौधरी ने कहा कि गरीब जरूरतमंदों में कंबल वस्त्र वितरित कर लोगों का आशीर्वाद मिल रहा। और मेरे जीवन का यह सुखद पल हैं। गरीबों में कंबल वितरण कर लोगो का आशीर्वाद मुझे और मेरे परिवार वालों को मिल रहा है। करीब 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी अजीत चौधरी, राजवीर वर्मा, कुलदीप शर्मा, अनिल, अमित अग्रहरि, सुखदेव शर्मा, ओपी यादव, ऋषिकेश यादव विसेन तिवारी, अनिल वरुण व अन्य मित्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared