संदिग्ध परिस्थितियों में चौकी धानी के क्षेत्र में मिला एक अज्ञात युवक की शव ; पुलिस ने कब्जे में लिया – जाने हाल

 

संदिग्ध परिस्थितियों में चौकी धानी के क्षेत्र में मिला एक अज्ञात युवक की शव ; पुलिस ने कब्जे में लिया – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
रितेश जायसवाल 
पूर्वांचल बुलेटिन बृजमनगंज 

बृजमनगंज महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सिकन्दरा जीतपुर के बरगदवा टोले के पास में बने बंधे के दूसरी तरफ एक करीब 32 वर्षीय युवक का शव सोमवार कोबरामद हुआ । जानकरी तब हुई जब बंधे पर बकरी चरा रहे ग्रामीणो ने शव होने की सुचना पुलिस को दी।सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे मय फोर्स मोके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।शव की पहचान नही हो सकी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared