पिकअप बाइक में टक्कर ; बाइक सवार ब्यक्ति की मौत*

 

*पिकअप बाइक में टक्कर ; बाइक सवार ब्यक्ति की मौत* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो चीफ देवरिया 

*देवरिया:* जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन बाबु और मदनपुर के बीच मे अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि उसी बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह घायल है। अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार गोरखपुर के तरफ से आ रही तेज गति से पिकअप और बरहज के तरफ से जा रहे बाइक मैं जबरदस्त टक्कर हो गया जिससे बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत मृतक का नाम सूरज पाण्डेय पुत्र अच्छेलाल पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट बरठी है तथा घायल युवक का नाम उजाला पुत्र धर्मेंद्र पांडे निवासी ग्राम बरठी बताया जा रहा है मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था मौत की सूचना मिलते ही माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है बरठी गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।चालक वाहन छोड़कर भाग गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared