2021 वर्ष का पहला खजनी तहसील दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट, तहसिलदार और सीओ ने सुना फरियाद ;कुल 91 मामले आये 26 मौके पर ही निस्तारित किये गए*

 

*2021 वर्ष का पहला खजनी  तहसील दिवस पर  जॉइंट मजिस्ट्रेट, तहसिलदार और सीओ ने सुना फरियाद ;कुल 91 मामले आये 26 मौके पर ही निस्तारित किये गए*

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=R1eiJq4LHvo]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो गोरखपुर 

खजनी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर सर्वाधिक आवेदन राजस्व सम्बन्धित आये आधा दर्जन लोगों ने ग्राम प्रधान हरिहरपुर के खिलाफ आवेदन दिया इस गांव सभा के प्रधान व्दारा सर्वाधिक  भ्रष्टाचार किया गया है सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है इसकी जांच करा कर रिकवरी कराई जाऐ इस संबंध में राजन सिंह द्वारा दिया गया।

 आवेदन को  लेकर एसडीएम खजनी ने डीपीआरओ महोदय को ट्रांसफर कर दिया आश्वासन दिया कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श गोपालपुर गाव के वशिष्ठ मुनि सिंह ने आवेदन दिया आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पोखरी नंबर 239 खलिहान नंबर 295 मे आधा दर्जन लोगों ने मकान बनवा लिए मकान बनवा कर कब्जा कर लिये हैं इसकी जांच कराकर खाली कराया जाए समाधान दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मालिक तहसीलदार केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्राधिकारी योगेंद्र नारायण कृष्ण नायब तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared