राशन समेत पांच चोर गिरफ्तार; खजनी थाना के तुलसीराम गोदाम से चुराया था राशन – सीओ खजनी ने किया पर्दाफाश
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो गोरखपुर
बरिष्ट पुलिस अधीक्षक /महापुलिस अधीक्षक जोगेंद कुमार के मार्ग कुशल मार्ग दर्शन पर अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने में खजनी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है ।
एसपी साउथ बिपुल श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में सीओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय चोरी हुए 77 बोरो गेंहूँ समेत 2 बोरी चावल चोरी में प्रयुक्त मैजिक को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुआ है ।
आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एसपी साउथ बिपुल श्रीवास्तव,ने बताया , थनाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय को मुखबिर के जरिये हमराह के साथ तलाश में निकले । सूचना के आधार पर चोरी किये गए राशन को महिलावर में गिराकर अन्यत्र जगह ले जाने के फिराज में थे सूचना आधार पर मौके पर पहुंचे जहां मैजिक में लोड कर रहे थे मौके से पांच को गिरप्तार कर 77 बोरो गेंहूँ ,दो बोरी चावल चोरी में प्रयुक्त मैजिक बरामद कर जेल भेजा जा रहा है । 3 जनवरी 2021 के रात खजनी क्षेत्र खजुरी चौराहे से तुलसी राम के गोदाम में चोरी हुई थी । महिलवार के काजल सेठ के वहां माल वाहन चोर गिरप्त में लिया गया । पकड़े गए चोर अरविंद निषाद पुत्र कोमल निवासी पिपरा सिकरीगंज,2 सुखविंदर पुत्र लालजी निषाद , निवासी ताल नवर ,ख्जनी, सिंटू निषाद पुत्र दिनेश निवासी ताल नवर खजनी, सन्दीप यादव पुत्र अर्जुन यादव पुत्र तहसील रोड सहजनवा, चन्द्र मोहन पुत्र परमहंस बेलदार ,निवासी महिलवार खजनी