गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना के बनकट में एक अज्ञात ब्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ; चौबीस घंटा बित जाने पर भी नहीं हो सका शिनाख्त

 गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना के बनकट में एक अज्ञात ब्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ; चौबीस घंटा बित जाने पर भी नहीं हो सका शिनाख्त

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 
उरूवा ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात्रि में एक अज्ञात ब्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला । सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने प्रयास किया । लेकिन शिनाख्त न हो पाने कारण पंचायत नामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया । चौबीस घंटे बित गए लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया ।

शुक्रवार को सिकरीगंज थाना के बनकट में देर रात्रि में एक अज्ञात ब्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला ।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिकरीगंज पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही एस आई आशीष पांडेय मौके पर पंहुचा कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया । लेकिन शिनाख्त न होने पर बैधानिक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared