गोरखपुर ; समाधान दिवस खजनी थाना पर पंहुचे डीएम गोरखपुर – सूना फरियाद ,आए आवेदन को निस्तारण करने का दिया निर्देश – लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई

 गोरखपुर ; समाधान दिवस खजनी थाना पर पंहुचे डीएम गोरखपुर – सूना फरियाद ,आए आवेदन को निस्तारण करने का दिया निर्देश – लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

रित्विक मिश्रा की रिर्पोट 
खजनी ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर: खजनी थाना समाधान दिवस पर शनिवार को सुबह करीब 11 बजे पहुंचे जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन पहुंचे। डीएम के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे। इस दौरान डीएम ने जहां आपसी विवाद को लेकर पहुंचे लोगों को समझाया वहीं जिम्मेदारों को शीघ्र समस्या समाधान करने का निर्देश दिया।

भाई-भाई के बीच मकान विवाद में दुश्मन बने बड़े भाई ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर डीएम ने समझाया कि क्या लेकर जाओगे, चाचा जो भाई का दुश्मन बन गए हो। दूसरा मामला विश्वनाथपुर के पूर्व प्रधान द्वारा ट्रैक्टर से चाहरदीवारी गिराने का आया, उस पर अवैध कब्जे की बात बताई गई। सरकारी भूमि पर मंदिर के नाम पर कब्जे पर जिलाधिकारी भड़क गए, कब्जेदार पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी करीब एक घंटा रुकने के बाद सिकरीगंज की ओर रवाना हो गए। इस दौरान समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को सख्त निर्देश दिया गया कि समाधान दिवस पर आए मामले जल्द से जल्द निपटाएं।वहीँ एक मामला ऐसा आया जो डी एम साहब तक नहीं पहुँच सका क्योंकि तबतक डी एम  साहब सिकरीगंज के लिए रवाना हो चुके थे।  पीड़ित जिसका नाम सर्वदमन प्रसाद शुक्ल ने बताया डी एम साहब तो देवता हैं, मैं तो खुद उनके आदेश के अनुपालन के लिए दौड रहा हु l सिकरीगंज पुलिस सारे आदेश के बाद भी पीड़ित की मदद नही कर रही है।पीड़ित 65 साल का एक रिटीआर्ड बुढा आदमी हू आप हो सके तो मेरी मदद करें। कुल 27 मामले आए जिसमे से तीन का निपटारा कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार खजनी मदन मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।

पूर्वांचल बुलेटिन ख़ज़नी ब्लॉक

पत्रकार ऋत्विक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared