गोरखनाथ पुलिस ने अपमिश्रित शराब के दो कारोबारी को रामपुर में दबोचा ; केस दर्ज कर भेजा जेल

 

*गोरखनाथ पुलिस ने अपमिश्रित शराब के दो कारोबारी को रामपुर में दबोचा ; केस दर्ज कर भेजा जेल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता पूर्वांचल बुलेटिन 

– 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 800 ग्राम यूरिया 500 ग्राम नौसादर किया बरामद

गोरखपुर। उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के आदेश पर ऑपरेशन गरल के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दो कारोबारियों रामपुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब 500 ग्राम नौसादर 800 ग्राम यूरिया मिला है

गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय भगवानदास निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ दूसरी रुना निषाद पुत्री स्वर्गीय नंदलाल निवासी रामपुर थाना गोरखनाथ बताया।

गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा  सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम 60 व 272 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के न्यायालय भेजा जा रहा है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared