नव वर्ष 2021 का प्रथम समाधान दिवस थाना गोरखनाथ पर पहुंचे फरियादी ;आए चार आवेदन

 नव वर्ष 2021 का प्रथम समाधान दिवस थाना गोरखनाथ पर पहुंचे फरियादी ;आए चार आवेदन 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता 

*गोरखपुर*:शासन के निर्देश पर हर माह के दितीय व चतुर्थ माह को आमजनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है आज थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसके राजस्व की टीम भी थाने पर मौजूद है लोगो की समस्याओं को सुन रही है थाना प्रभारी ने बताया है कि थाने पर अभी तक कुल 4 मामले अभी तक थाने पर आए थे जिसमे एक मामला किरायदार से संबंधित और दो मामले भूमि से संबंधित आये है जिसमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ है निस्तारण के लिए टीम को मौका मुआयना के लिए भेजा गया है राजस्व टीम से लेखपाल विनय श्रीवास्तव लेखपाल रिंकी शर्मा लेखपाल दिनेश शर्मा और लेखपाल रजत शर्मा थाना पर मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared