गोरखपुर के सिकरीगंज थाना के बारी गांव मे जमीन विवाद में भाई बना भाई का हत्यारोपी; पुलिस हत्या का केस दर्ज कर भाई को लिया हिरासत – मौके पर पहुंचे सीओ

 गोरखपुर के सिकरीगंज थाना के बारी गांव मे जमीन विवाद में भाई बना भाई का हत्यारोपी; पुलिस हत्या का केस दर्ज कर  भाई को लिया हिरासत – मौके पर पहुंचे सीओ

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=KZydqUrrkcs]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 
उरूवा ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना के बारी गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक भाई अपने भाई का हत्यारोपी बन गया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।सीओ खजनी योगेन्द्र नारायण सिंह भी मौके पर पंहुच घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

शिकरीगंज थाना के गांव बारी में शनिवार को देर रात्रि में जमीन के विवाद को लेकर नशे में धुत सोनूसिंह व वालेन्द्र सिंह में विवाद हो रहा था।मामला मारपीट में बदल गया । जिसमें बालेन्द्र सिंह की मौत हो गई ।सूचना मिलते एसओ सिकरीगंज मौके पर पंहुच गए ।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।घटना स्थल पर सूचना मिलते सीओ खजनी योगेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।

इस संबध में सीओ खजनी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि हत्यारोपी भाई पर हत्या केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared