आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम अपमिश्रित शराब के कारोबारियों के ठिकाने पर दिया गया दबिश ; बड़े पैमाने पर लहन व शराब नष्ट किए गए

 आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम अपमिश्रित शराब के कारोबारियों के ठिकाने पर दिया गया दबिश ; बड़े पैमाने पर लहन व शराब नष्ट किए गए

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

आयूष कुमार पांडेय की रिर्पोट 

लोहरैया संवाददाता 

रविवार को आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे बिशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पुलिस धनघटा अम्बरीष भदौरिया,आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बिरहड घाट ,उ नि अरुण पांडेय,उ नि राधिका प्रसाद ,उ नि पवन कुमार थाना धनघटा मय हमराह तथा आबकारी सिपाही महेंद्र चौधरी,संजय चौरसिया, मुमताज़ अहमद,बी आर पाठक, राजेश श्रीवास्तव,रामकल्प मौर्य के साथ लेकर थाना धनघटा के अंतर्गत बिरहड घाट पर तथा मांझा क्षेत्र चपरा पूर्वी,तुरकौलिया नायक,बालमपुर के पूरे मांझा क्षेत्र में आबकारी टीम तथा थाना धनघटा के पूरे पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ दबिश दिया गया। जिसमें दबिश दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 85 कुंटल महुआ लहन नष्ट किया गया तथा सात भट्टियां को मौके पर नष्ट किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared