सहजनवा थाना के सड़क पर मिला एक अज्ञात मासूम बच्चा ; पुलिस किया सुरक्षित – माता पिता से मिलाने का प्रयास जारी

 सहजनवा थाना के सड़क पर मिला एक अज्ञात मासूम बच्चा ; पुलिस किया सुरक्षित – माता पिता से मिलाने का प्रयास जारी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

रित्विक मिश्रा 

खजनी संवाददाता पूर्वांचल बुलेटिन 

सहजनवा थाना रोड पे मिला एक गुमसुदा बच्चा जो अपने घर जाने का रास्ता भटक गया सहजनवा के रोड़ के किनारे बैठा था । इस बच्चे पर सहजनवा पुलिस की नजर पड़ी पूछ ताछ में पता चला कि बच्चा खेलने खेलने में अपने घर से दूर चला आया ।और रास्ता भटक गया बच्चा अपना नाम सुमित बता रहा है । और पूछने पर अपनी माँ का नाम अनिता बहन का नाम गुड्डी और भाई का नाम शिवम बता रहा है । सुमित अपने गांव का नाम सही नही बता पा रहा है । पूछने पर बताया की बनकटा या बनकटी का नाम बताया है । इस जानकारी के आधार पर सहजनवा पुलिस छान बिन कर  रही है । ये बच्चा इस समय सहजनवा पुलिस के निगरानी में है।।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared