संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना में बालू लदी ट्राली पलटी दो बच्चे नीचे दबे ; जेसीबी की मदद से बच्चों को जिंदा बचाया गया – धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की रिर्पोट

 संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना में बालू लदी ट्राली पलटी दो बच्चे नीचे दबे ; जेसीबी की मदद से बच्चों को जिंदा बचाया गया – धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
ब्यूरो संतकबीरनगर 

संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना के एक गांव में बालू लदी ट्राली पलट गया ।जिसके निचे दो बच्चे दब गए ।जिसे देखकर स्थानीय लोगों जेसीबी बुलाया ।किसी तरह से बचाव कर लिया ।

महुली थाना के गांव सिक्तहा में टैक्ट्रर ट्राली पर बाली ले जाते समय पलट गया। जिसके निचे गांव के दो बच्चे दब गए ।गांव के लोगों ने जेसीबी के मदद से बच्चों को बचा लिया ।

Leave a Comment