शताब्दी वर्ष पर चौरीचौरा पहुचेंगे सीएम योगी: स्मारक के सामने होगी सभा -अजलि शुक्ला की रिर्पोट

 

शताब्दी वर्ष पर चौरीचौरा पहुचेंगे सीएम योगी: स्मारक के सामने होगी सभा -अजलि शुक्ला की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब 
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 
उरूवा ब्लाक संवाददाता 

चार फरवरी को चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष समारोह मनाने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम विजेयंद्र पांडियन सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम राजेश कुमार सिंह एसडीएम पवन कुमार तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व सीओ दिनेश कुमार सिंह ने शहीद स्मारक,जनसभा स्थल हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया ।                                        

डीएम ने लोनिवि को सड़क को शानदार बनाने , शहीद स्मारक के सड़क व रेलवे के बीच स्थित विद्युत पोल को हटाने , रेलवे के सामने स्थित भूमि पर समतलीकरण करने के बाद    जल निकासी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संग्रहालय में टूटे मूर्तियों को ठीक कराने का भी निर्देश दिया । मुंडेरा बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित नालियों के अतिक्रमण को हटवाने और नाला को सुचारू रूप से ठीक कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया।  डीएम ने स्मारक में बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, शहीद स्थल पर अखण्ड ज्योति  प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम व अन्य अधिकारी स्मारक से चार किमी दूर स्थित माइधिया पोखर रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया।                                        पूर्वांचल बुलेटिन उरुवा ब्लॉक संवाददाता अंजलि शुक्ला।

Leave a Comment