यूपी गोरखपुर के गीडा में बनेगा प्लास्टिक पार्क ; पूर्वांचल बुलेटिन संवाददाता सुधीर पांडेय की रिर्पोट , गोरखपुर संवाददाता

 यूपी गोरखपुर के गीडा में बनेगा प्लास्टिक पार्क ; पूर्वांचल बुलेटिन संवाददाता सुधीर पांडेय की रिर्पोट , गोरखपुर संवाददाता

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता 

गोरखपुर के गीडा में प्लास्टिक पार्क पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) ने मुहर लगा दी है। ऐसे में करीब 50 एकड़ में स्थापित होने वाले इस पार्क में प्लास्टिक संबंधी 100 से ज्यादा इकाइयों के लगने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन फैक्ट्रियों में कम से दो से ढाई हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) प्रशासन ने प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की विकास संबंधी रूपरेखा के लिए दो दिन पहले सिपेट के अधिकारियों के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया था। प्रेजेंटेशन पर सिपेट ने मुहर लगा दी है। गीडा सीईओ संजीव रंजन की ओर से प्रस्तुत प्रेजेंटेशन पर सिपेट की ओर से सैद्धांतिक सहमति भी दी जा चुकी है।

दरअसल गीडा प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन ने गोरखपुर में करीब 50 एकड़ जमीन पर प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद से गीडा प्रशासन इसके लिए लगातार कार्ययोजना को आगे बढ़ा रहा है।

करीब 93 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा पार्क पार्क बनने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम 40 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। गीडा की ओर से बनाई गई योजना में आधारभूत संरचना पर 93 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। पार्क बनने के बाद केंद्र सरकार करीब 40 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देगी। इसके बाद की राशि गीडा खर्च करेगा।

Leave a Comment